शुक्रवार, फ़रवरी 11, 2011

एनकाउंटर के बाद भी जिंदा है कुख्यात बदरी

- हरियाणा पुलिस की फास्ट वर्किंग की खुली पोल
देवेंद्र दांगी, रोहतक :
हरियाणा पुलिस के माथे पर बल पड़े हुए हैं। उसे चाहिए कुख्यात सरगना राजेश उर्फ बदरी, जो अब तक कितनी ही हत्याओं के अलावा लूटपाट की भी अनेक वारदातों को अंजाम दे चुका है। पुलिस ने उसके सिर पर लाखों का ईनाम भी रखा है। जो कोई भी पुलिस को बदरी के बारे में सुराग देगा हरियाणा पुलिस उसे मालामाल कर देगी।
पढ़कर हैरान न हों क्योंकि यह बात हम कतई नहीं कह रहे। दरअसल, आपकी ही तरह हम भी इस बात को बखुबी जानते हैं कि राजेश बदरी अब इस दुनियां में नहीं है लेकिन, हैरत की बात तो यह है कि बदरी को एनकाउंटर में मार गिराने वाली हरियाणा पुलिस खुद इस बात से अनजान है कि बदरी मर चुका है। अगर, पुलिस अनजान नहीं होती तो फिर ऐसे कौन से कारण हो सकते हैं कि मौत के बाद भी किसी की तलाश में पुलिस मारी-मारी फिरती रहे।
जी हां, फास्ट एंड फेयर वर्किंग का दावा ठोकते नहीं थकने वाली हरियाणा पुलिस के लिए कुख्यात सरगना राजेश उर्फ बदरी मौत के बाद भी मोस्ट वांटेड है। यकीन न आए तो हरियाणा पुलिस की वेबसाइट पर लॉगइन करके भी देख सकते हैं। वेबसाइट पर बने पब्लिक इंफोर्मेशन कालम के नीचे बने हरियाणा मोस्ट वांटेड के लिंक पर माउस क्लिक करें तो उन अपराधियों की सूची कम्प्यूटर सक्रिन पर दिखाई देती है, जो बेहद खतरनाक अपराधी हैं और हरियाणा पुलिस जिन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाने की गरज में आम आदमी का साथ चाहती है।
गुजरे वक्त में कुख्यात सरगना रहा राजेश उर्फ बदरी अपनी मौत के कई रोज गुजर जाने के बाद आज भी इस सूची में उपस्थिति दर्ज कराते हुए इस बात की पोल खोल रहा है कि हरियाणा पुलिस की वर्किंग कितनी फास्ट है। हरियाणा मोस्ट वांटेड कालम में मोस्ट वांटेड अपराधियों की कुल संख्या 190 बताते हुए 19 पेज पर इनके बारे में तमाम विवरण दिया गया है।
राजेश बदरी की जन्म कुंडली पहले ही पन्ने के क्रमांक नंबर 7 पर देते हुए उसके खिलाफ विभिन्न जिलों में दर्ज एफ.आई.आर. का भी विवरण दिया गया है और यह भी लिखा गया है कि क्राइम करने में उसकी मॉडस आपरेंडी क्या रही है। वेबसाइट की जानकारी को हकीकत मानें तो स्ट्रांग बॉडी और 0 फुट 0 इंच हाइट का यह कुख्यात बदमाश बेहद खतरनाक है, जिसकी तलाश अभी तक चल रही है लेकिन, हरियाणा पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद वह हाथ नहीं आ पाया है।

गलती को सुधारा जाएगा : जैदी
कायदे से राजेश उर्फ बदरी का नाम मोस्ट वांटेड क्रिमिनल्ज की लिस्ट से अब तक डीलिट हो जाना चाहिए था लेकिन, गलती से ऐसा नहीं हो पाया है। यह कहना है हरियाणा पुलिस हैडक्वार्टर में तैनात डिप्टी डायरेक्टर लायजन एंड पब्लिक रिलेशन ऑफिसर सरदार ए. एस. जैदी का। उन्होंने कहा कि इस चूक को तुरंत प्रभाव से ठीक किया जाएगा। पुलिस की कौशिश रहती है कि पब्लिक तक सटीक जानकारी पहुंचाई जाए।

2 टिप्‍पणियां:

CrapSoul ने कहा…
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
CrapSoul ने कहा…
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.