शनिवार, फ़रवरी 05, 2011

अमन-चैन के 185 दुश्मन

- मोस्ट वांटेड बदमाशों में रोहतक की है टॉप पॉजिशन
चंडीगढ़ : आम जनमानस के चैन की नींद की गारंटी लेने वाले खाकी वर्दी वाले खुद चैन से नहीं सो पा रहे हैं। दरअसल, उनकी नींद उड़ा रखी है उन 185 शातिर मोस्ट वांटेड अपराधियों ने जो आए रोज संगीन वारदातों को अंजाम देते हुए कानून-व्यवस्था के लिए चुनौति पेश कर रहे हैं। ऐसा नहीं है कि प्रदेश में यह हालात हाल-फिलहाल बनें हो बल्कि कई अपराधी तो ऐसे हैं, जिनकी तलाश में पुलिस एक दशक से भी अधिक वक्त से खाक छानती फिर रही है मगर, वे इतने तेजतर्रार हैं कि कानून के लम्बे कहे जाने वाले हाथों को अपने गिरेबान के नजदीक तो दूर, परछाई तक भी नहीं पहुंचने दे रहे। हालांकि, अथाह प्रयासों की बदौलत हरियाणा पुलिस ने लाखों का ईनाम सिर पर लिए सालों से आजाद घूम रहे कुख्यात सरगना राजेश उर्फ बदरी उर्फ ताऊ का राजस्थान में एनकाउंटर कर कुछ राहत जरूर महसूस की है लेकिन, हकीकत यही है कि बदरी जैसे और भी न जाने कितने ही शातिर किस्म के अपराधी आज भी खाकी के सीने पर मूंग दल रहे हैं। बदरी को ठिकाने लगाने के बाद हालांकि हरियाणा पुलिस उसके संपर्कों को टटोलने में जुट गई है और हो सकता है कि निकट भविष्य में कुछ कामयाबी पुलिस के हाथ लगे भी लेकिन, जब तक ये 185 क्रिमिनल सलाखों से बाहर हैं, पुलिस ही क्यों, आम जनमानस की रातों की नींद एवं दिन का चैन यूं ही उड़ा रहेगा। हरियाणा पुलिस ने इन अपराधियों को पकडऩे के वास्ते आम आदमी का साथ लेने की गरज में बाकायदा इंटरनेट पर इनके बारे में तमाम जानकारी उनके फोटोग्राफ्स के साथ अपलोड़ की हुई हैं मगर, अभी तक के हालात को देखते हुए कहने में कोई दो राय नहीं कि हाइटैक युग में किसी भी मोस्ट वांटेड अपराधी को पकड़वाने में पुलिस को आम जनमानस से वह सहयोग नहीं मिल पाया है, जिसकी उम्मीद कानून के रखवालों को सालों-साल से है। दूसरे शब्दों में यदि कहें तो आम जनमानस दरअसल, पुलिस को दोष तो जरूर देता है मगर बात जब उसकी खुद की जिम्मेदारी की आती है तो अपने आप को अमनपसंद कहलवाना पसंद करने वाला कोई भी शख्स वर्दी वालों को कॉप्रेट करने की बजाय उनसे दूर ही भागता नजर आता है। यह भी एक प्रमुख कारण है कि आज भी 185 मोस्ट वांटेड अपराधी विकास की राह पर दौड़ रहे हरियाणा की फिजां में खून के छींटे उड़ा रहे हैं। हरियाणा पुलिस की वेबसाइट पर अपलोड की गई सूचनाएं खंगाली तो आश्चर्य हुआ कि प्रदेश को नंबर वन बनाने के प्रयासों में जुटे रा'य के मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गृह जिला मोस्ट वांटेड अपराधियों के मामले में टॉप पोजिशन पर है। वेबसाइट के मुताबिक रोहतक में फिलहाल 24 मोस्ट वांटेड हैं। दूसरे नंबर पर झज्जर एवं रेवाड़ी संयुक्त रूप से हैं। इन दोनों ही जिलों में 19-19 मोस्ट वांटेड हैं। एजुकेशन सिटी के तौर पर विकसित कर दिल्ली के साथ लगते जिस सोनीपत के स्वर्णिम भविष्य की बात रा'य सरकार करते नहीं थकती, वह 14 मोस्ट वांटेड के साथ तीसरे नंबर पर है। वहीं प्रदेश के पश्चिमी हिस्से पर आबाद फतेहाबाद में भी 11 मोस्ट वांटेड अपराधी खुले घूम रहे हैं। हरियाणा पुलिस के आईजी क्राइम वन आलोक कुमार राय कहते हैं कि ऐसा नहीं है कि पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हो, बल्कि समय-समय पर खास ऑपरेशन चलाया जाता है और मौका मिलते ही बदमाशों को काबू कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जाता है। राय कहते हैं कि इस मामले में पब्लिक से सहयोग न के बराबर मिलता है जबकि सच्चाई यह भी है कि बिना पब्लिक के सहयोग के किसी भी स्तर पर कोई मुहीम सफल नहीं हो सकती लिहाजा, समाज हित में लोगों को पुलिस का सहयोग करना चाहिए। इसके लिए जरूरी नहीं कि लोग खुलकर सामने आएं, कोई भी आदमी असामाजिक तत्वों के बारे में पुलिस को सूचना दे सकता है, उसका नाम एवं पता पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा।

कहां कितने मोस्ट वांटेड
रोहतक 24
रेवाड़ी 19
झज्जर 19
पानीपत 4
सोनीपत 14
करनाल 5
कैथल 1
कुरुक्षेत्र 7
महेंद्रगढ़ 8
मेवात 4
पलवल 11
पंचकुला 7
अम्बाला 5
भिवानी 4
फरीदाबाद 8
फतेहाबाद 11
हिसार 4
जींद 8
सिरसा 1
यमुनानगर 9
राजकीय रेलवे पुलिस 3
----------------

कोई टिप्पणी नहीं: