शुक्रवार, अगस्त 13, 2010

केंद्रीय विद्यालय भाकली में खुलेगा

- आई.आई.एम. का शिलान्यास करेंगे सिब्बल
- सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा के प्रयास पर मिली हरी झंडी
देवेंद्र दांगी।
रोहतक,10 अगस्त।

करीब पांच वर्षों से जारी रोहतक के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा के प्रयास के बाद आखिरकार रेवाड़ी जिले को केंद्रीय विद्यालय की सौगात मिल गई है। मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने मंगलवार को दिल्ली में सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा के आग्रह पर सहमति जताते हुए उनको आश्वस्त किया कि प्रयास किया जाएगा कि रेवाड़ी के भाकली क्षेत्र में खुलने वाले केंद्रीय विद्यालय की कक्षाएं वर्तमान सत्र से ही शुरू कर दी जाएं। ध्यान रहे कि भाकली में केंद्रीय विद्यालय खोलने की मांग पिछले कई वर्षों से की जा रही थी।
मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल के साथ हुई महत्वपूर्ण बैठक में सिब्बल ने सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा भाकली में केंद्रीय विद्यालय खोलने के लिए की मांग हर लिहाज से तर्कसंगत है। सांसद के आग्रह पर केंद्रीय विद्यालय को हरी झंडी देने के साथ-साथ सिब्बल ने विद्यालय की कक्षाएं भी मौजूदा सत्र से ही शुरू कराने का आश्वासन भी दिया। सांसद ने कहा कि चूंकि भाकली, रेवाड़ी, साल्हावास व झज्जर क्षेत्र के हजारों जवान देश की सीमाओं की सुरक्षा में लगे हैं। ऐसे में वर्षों से इलाके के लोगों की मांग रही है कि क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय स्थापित किया जाए। सांसद ने कहा कि हालांकि उनकी मांग पर क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय खोलने के मामले में केंद्रीय विद्यालय संगठन ने सैद्धांतिक तौर पर गत वर्ष ही मंजूरी दे दी थी। मंत्रालय से हरी झंडी मिलने के साथ ही मौजूदा सत्र से केंद्रीय विद्यालय की कक्षाएं शुरू करने की मांग को भी स्वीकृत कर लिया गया है।
दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि दक्षिण हरियाणा में केंद्रीय विश्वविद्यालय के साथ ही बेहतर शैक्षिक माहौल का विकास किया जा रहा है। भाकली का केंद्रीय विद्यालय इसी दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापरक शिक्षा पर जोर रखते हुए शिक्षण के अन्य संस्थान इलाके में लाने के प्रयास जारी रहेंगे। मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने सांसद से रोहतक में आई.आई.एम. की कक्षाओं के बारे में भी जानकारी ली। गौरतलब है कि उत्तर भारत का एक मात्र आई.आई.एम. संस्थान रोहतक में स्थापित किया गया है।
सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने बताया कि 200 एकड़ क्षेत्र में करीब 800 करोड़ रुपए की लागत से स्थापित होने वाले आई.आईएम. का शिलान्यास गरनावठी (रोहतक) में 3 सितंबर को कपिल सिब्बल करेंगे। सांसद ने कहा कि हालांकि आई.आई.एम. की कक्षाएं महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय प्रांगण में पहले ही शुरू की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि 11वीं पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत मानव संसाधन मंत्रालय ने देश में सात आई.आई.एम. खोलने का निर्णय लिया था जिनमें से एक रोहतक में खोला गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: