शनिवार, अगस्त 21, 2010

केंद्र सरकार तक पहुंची मामले की गूंज

- फरियाद लेकर परिजन एवं रिश्तेदार पहुंचे सीएम के दरबार में
- दर्जनों लोग दिल्ली जाकर मुख्यमंत्री हुड्डा एवं सांसद दीपेंद्र से मिले
देवेंद्र दांगी।
रोहतक, 20 अगस्त।
कुख्यात सोमालियाई समुद्री लुटेरों द्वारा अगुवा किए गए जहाज एवं क्रू मैम्बर्स के मामले की फरियाद आज रा'य के सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा एवं रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा के पास भी पहुंची। सीएम एवं दीपेंद्र हुड्डा दोनों ने ही मिलने गए दर्जनों लोगों को आश्वासन दिया कि इस मामले में प्रदेश सरकार रवींद्र के परिवार के साथ खड़ी है और रवींद्र को सकुशल छुड़ाकर लाने के लिए वे पूरा जोर लगा देंगे। मिलने गए लोगों के सामने ही मुख्यमंत्री श्री हुड्डा ने यूनियन मिनिस्टर ऑफ स्टेट्ट (एक्टर्नल अफेयर्स) परनीत कौर से फोन पर बातचीत भी की और रवींद्र के मामले में बिना देर किए उचित कदम उठाने का पुरजोर अनुरोध भी किया। दीपेंद्र हुड्डा ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय नेताओं से बातचीत की और एक बाईहैंड लैटर भी बनाकर मिलने गए लोगों को दिया है। दीपेंद्र हुड्डा ने बताया कि चाहे कैसे भी हो रवींद्र को सकुशल वापस लाया जाएगा और इसके लिए वे पूरी ताकत लगा देंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से खरावड़ के रहने वाले युवक बिजेंद्र मलिक को कुछ साल पहले समुद्री लुटेरों के चंगुल से छुड़ा लिया गया था उसी तरह से रवींद्र को भी सकुलश घर लाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: