- बेटे ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अंजाम दी वारदात
- पिता की मनमानी हरकतों से आजीज था जसबीर जस्सा
देवेंद्र दांगी।
रोहतक/सांपला, 25 जुलाई। सांपला क्षेत्र के गांव ईस्माइला 11 बी. में एक युवक ने अपने दो अन्य दोस्तों के साथ मिलकर अपने पिता एवं ताई को गोलियों से छलनी कर मौत की नींद सुला दिया। प्रारंभिक छानबीन में पुलिस इस वारदात को अवैध संबंधों की शंका के चलते बाप-बेटे के बीच उभरे मतभेदों से जोड़कर देख रही है। सांपला पुलिस ने हत्यारोपी बेटे एवं उसके दो अन्य दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है। रविवार को दोपहर बाद दोनों शवों का पीजीआई में पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने उन्हें वारिसों के सुपुर्द कर दिया और शाम को गांव में उनका अंतिम संस्कार हुआ। समाचार लिखे जाने तक हत्यारों की तलाश की जा रही थी लेकिन पुलिस के हाथ कामयाबी नहीं लग पाई थी। पुलिस कप्तान बी. सतीश बालन ने कहा कि पुलिस तेजी से मामले की छानबीन करते हुए हत्यारोपियों की तलाश में छापामारी कर रही है और उनको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गांव ईस्माइला में रहने वाले 52 वर्षीय राजेंद्र उर्फ राजा एवं उसकी बड़ी भाभी शकुंतला पत्नी रामकिशन की आज तड़के गोलियां मार कर जघन्य हत्या कर दी गई। वारदात सुबह करीब छह बजे अंजाम दी गई। उस वक्त राजेंद्र गांव में बनाई अपनी किरयाने की दुकान पर कुछ समय पहले ही आकर बैठा था। बताया गया है कि उसका बेटा जसबीर उर्फ 'ास्सा पुत्र राजेंद्र मोटरसाइकिल पर अपने दो दोस्तों विकास व विक्की के साथ आया। तीनों दोस्त दनदनाते हुए दुकान पर पहुंचे और राजेंद्र उर्फ राजा की और पिस्तौल तानकर गोलियां दाग दी।
हालांकि, राजेंद्र ने भागकर अपनी जान बचाने का प्रयास किया मगर हमलावर पूरी तैयारी में आए थे। उन्होंने राजेंद्र का मौके पर ही काम तमाम कर डाला। इसके बाद उपरोक्त तीनों मोटरसाइकिल पर बैठकर उस ओर चले गए जहां पर राजेंद्र की बड़ी भाभी शकुंतला भैंसों को बांधने गई थी। उन्होंने शकुंतला को देखते ही गोलियों की बौछार कर डाली और उसे भी मौके पर ही ढेर कर आराम से बाइक पर बैठकर फरार हो गए। बाद में ग्रामीणों की सूचना पर सांपला पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। एफ.एस.एल. एक्सपर्ट्स की टीम को भी मौका-मुआयना करने के लिए बुलाया गया और पुलिस के आला अधिकारियों ने भी घटनास्थल का जायजा लिया।
मामले को लेकर रोहतक के प्रवर पुलिस अधीक्षक बी. सतीश बालन ने कहा कि हत्यारोपियों की तलाश तेजी से की जा रही है और उनको जल्द काबू कर सलाखों के पीछे डाला जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक छानबीन में मामला मतभेदों से उपजी रंजिश से जुड़ा नजर आ रहा है और इसकी बारीकी से तहकीकात की जा रही है। इससे अधिक फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें