देंवेंद्र दांगी
रोहतक, 19 दिसम्बर।
सांपला पुलिस थानांतर्गत आने वाले गांव दत्तौड़ में शुक्रवार की देर रात जमीनी विवाद को लेकर एक कलयुगी पुत्र ने अपने पिता की कस्सी मारकर हत्या कर दी। हत्या को अंजाम देकर वह घर से फरार हो गया। सांपला पुलिस ने इस संदर्भ में मृतक जयभगवान की पत्नी धनपति की शिकायत पर मनोज के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा &02 के तहत मुकदमा दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना रात को उस समय हुई जब जमीन के एक टुकड़े को लेकर मनोज व जयभगवान के बीच जमकर वाद-विवाद हुआ। मनोज इस जमीन को अपने नाम रजिस्ट्रड करवाना चाहता था जबकि जयभगवान इसे मनोज के नाम करने को राजी नहीं था। जब विवाद तेज हो गया तो मनोज ने गुस्से में आकर अपने पिता जयभगवान पर वहीं पड़ी एक कस्सी से हमला कर दिया। कस्सियों के प्रहार से लहुलूहान हुए जयभगवान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हालांकि घटना के वक्त जयभगवान की पत्नी धनपति तथा मानसिक रूप से बीमार उसका छोटा बेटा राजेश भी मौजूद था मगर वे जयभगवान की जान बचाने में कामयाब नहीं हुए। घटना को अंजाम देकर मनोज मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद सांपला पुलिस एसएफएल टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची और मौके का मुआयना करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआईएमएस भिजवा दिया।
सांपला पुलिस थाना प्रभारी का कहना है कि हत्यारोपी को पकडऩे के लिए पुलिस छापामारी कर रही है और जल्द ही वह सलाखों के पीछे होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें