शुक्रवार, मई 28, 2010

घर में घुसकर बुजुर्ग दंपति की जघन्य हत्या

हत्या का आरोप पूर्व वार्ड पार्षद के भतीजे एवं साथियों पर

देवेंद्र दांगी,

रोहतक, 15 फरवरी।

शहर के सूर्य नगर में रहने वाले एक परिवार पर करीब आधा दर्जन बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां चलाकर एक बुजुर्ग व्यक्ति एवं उसकी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। वारदात रविवार की देर रात को अंजाम दी गई। मृतकों के बेटे ने पुलिस को दिये ब्यान में दोहरे हत्याकांड का आरोप एक पूर्व वार्ड पार्षद के भतीजे एवं साथियों पर लगाया है। सिटी पुलिस ने नामजद प्राथमिकी दर्ज कर हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिये हैं। शुरूआती छानबीन में पुलिस इस मामले को पुरानी रंजिश से जोड़कर देख रही है।
पुलिस के मुताबिक सूर्य नगर वासी साठ वर्षीय कृष्ण पुत्र हेमराज एवं उसकी पत्नी चंद्रावती पर रविवार की देर रात गोलियां दागी गई। हत्यारों में से किसी एक ने कृष्ण को आवाज लगाकर बाहर बुलाया और कृष्ण ने जैसे ही दरवाजा खोला तो सामने खड़े कई युवकों ने उसपर गोलियां दागनी शुरू कर दी। गोलियों की आवाज सुनकर कृष्ण की पत्नी चंद्रावती बचाव में आगे आई तो हमलावरों ने उसे भी नहीं बख्शा। इसी दौरान अचानक बिजली गुल हो गई और कृष्ण के परिवार के बाकी सदस्य अंधेरे का लाभ उठाकर छिप गये। वारदात के बाद सभी हमलावर हथियार लहराते हुए मौके से फरार होने में कामयाब रहे।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को सुचित कर घायल दंपति को पीजीआईएमएस के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। देर रात प्रवर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार राव एवं उप पुलिस अधीक्षक दलवीर सिंह ने मौका-मुआयना किया और फोरेंसिक टीम के एक्सपर्ट भी बुलाए गये। घटना के बाद से आसपास के लोग दहशत में हैं। पीडि़त पक्ष के लोगों का आरोप है कि वारदात को पूर्व वार्ड पार्षद अशोक दलाल के भतीजे अमित एवं उसके करीब आधा दर्जन साथियों ने अंजाम दिया है।
पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार का कहना है कि हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए कई टीमों का गठन किया गया है और आरोपियों के छिपने के संभावित ठिकानों पर रात से ही छापामारी की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: