बुधवार, जून 02, 2010

एमबीए के तीन छात्र निलंबित

देवेंद्र दांगी, 1 जून 2010
रोहतक, एमडी यूनिवर्सिटी में गत दिवस सामने आए रैगिंग मामले में यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए आरोपी तीनों छात्रों को निलंबित कर दिया है। साथ ही उनके पिछले सेमेस्टर के परिणाम रोकने के निर्देश व यूनिवर्सिटी में प्रवेश पर रोक लगा दी है। मामले की जांच के आदेश दिए गए है।
उल्लेखनीय है कि सोमवार अल सुबह करीब डेढ़ बजे एमडी यूनिवर्सिटी के हास्टल नंबर चार के कमरा नंबर 113 में एमबीए फाइनल के कुछ छात्रों ने अपने जूनियर एमबीए प्रथम वर्ष के छात्रों मदन लाल व विकास के साथ रैगिंग कर मारपीट की थी। पीड़ित छात्रों ने इसकी शिकायत यूनिवर्सिटी अधिकारियों तथा पुलिस को दी।
मामले पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार को यूनिवर्सिटी प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश के साथ आरोपी छात्रों अमन रेडू, सुरेद्र बिश्नोई, अनिल दलाल के खिलाफ कडे़ कदम उठाए है। तीनों छात्रों को निलंबित कर दिया गया है। छात्रों के हास्टल के कमरों पर ताला लगाने के आदेश दिए गए है। तीनों के खिलाफ पुलिस में दर्ज की गई शिकायत को प्राथमिकी रिपोर्ट में परिवर्तित करने के आदेशों के साथ परीक्षा नियंत्रक को आरोपी छात्रों का पिछले सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम रोकने के निर्देश दिए गए है।
अगले आदेशों तक उक्त छात्रों के यूनिवर्सिटी में प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। पूरे मामले की प्राक्टर से जांच के आदेश वाइस चांसलर ने दिए है। वाइस चांसलर डा. आरपी हुड्डा ने कहा कि दोषी छात्रों को बख्शा नहीं जाएगा।
वीसी ने प्रोवोस्ट, हास्टल वार्डनों को छात्रावासों की पूरी निगरानी रखने के लिए कहा। इस घटना को दुखद बताते हुए कहा कि यह रैगिंग नहीं है तथा इस प्रकार के दु‌र्व्यवहार की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए सुरक्षा-व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: